ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

तीन बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, बंद कमरे में युवक के साथ रंगेलिया मनाते पकड़ें गए दोनों

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jun 2023 02:47:57 PM IST

तीन बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, बंद कमरे में युवक के साथ रंगेलिया मनाते पकड़ें गए दोनों

- फ़ोटो

BANKA : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे सही और गलत समझ नहीं आता है। उसे महबूब की बातों में सबकुछ नजर आने लगता है। लेकिन, मामला जब हद से गुजर जाता है तो फिर उसमें एक रोचक चीज़ें जुड़ने लगती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तीन बच्चे की मां को एक युवक से प्यार हो गया तो अब दोनों रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए हैं। 


दरअसल, बांका में एक बार फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां को कुंवारे लड़के से इश्क हो गया। मोहब्बत की ये दास्तां पहले दोस्ती से शुरू हुई उसके बाद बेड तक जा पहुंची। जब बात की भनक गांव वालों को तो दोनों रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। जहां दोनों ने प्रेम संबंध होने की बात कबूल की।  पूरा मामला आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र का है। 


बताया जा रहा है कि, इस महिला का पति प्रवासी मजदूर है और वह दूसरे प्रदेश में रहकर कमाता है और परिवार का पालन पोषण करता है। उसके पीछे इस   महिला को पड़ोस के ही एक लड़के से दोस्ती हो गई। उसके बाद यह दोस्ती प्यार की तरफ रुख करने लगा और धीरे - धीरे प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की मुलाकातें होने लगीं। बीते रात को भी युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। पति के घर पर नहीं होने का फायदा उठाकर महिला ने उसे घर बुला लिया, उधर महिला के घर में एक अनजान युवक को देखकर गांव वालों को शक हो गया, इसके बाद ग्रामीणों ने युवक और महिला को पकड़कर बंधक बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। 


इधर, इस मामले की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक सुधीर कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजन आनंदपुर ओपी परिसर पहुंचकर आपसी समझौते के बाद अपने अपने घर चले गए। महिला का पति पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं है, लेकिन अपने तीन बच्चों के सवाल पर पत्नी को रखने को तैयार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने पूर्व में भी इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया था, जिसमें ग्रामीणों द्वारा समझौता कराया गया था। जहां मौके पर पूर्वी कटसकरा पंचायत के पूर्व मुखिया भैरो मरीक, पूर्व सरपंच चंद्रदेव यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव और (सिंह जी) आदि के अलावा दोनों के परिजन मौजूद थे।