तेजस्वी बोले नीतीश अब हमारे चाचा नहीं, वो निकले RSS के समर्थक

1st Bihar Published by: tahsin Updated Tue, 18 Feb 2020 06:43:46 PM IST

तेजस्वी बोले नीतीश अब हमारे चाचा नहीं, वो निकले RSS के समर्थक

- फ़ोटो

PURNIYA: तेजस्वी यादव पूर्णिया के बायसी पहुंचे और परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. कहा कि अब मैं उनका चाचा नहीं बोलता हूं. क्योंकि वह आरआरएस के समर्थक निकले. 

देश को तोड़ने वाला कानून

तेजस्वी यादव में कहा कि एनआरसी,सीएए काला कानून है और देश को तोड़ना वाला कानून है. यह कानून भाईचारा को छिनने वाला है. बेरोजगारी, शिक्षा देश की आर्थिक स्थिति जैसे मूल मुद्दे से ध्यान भटकना चाह रहे है. तेजस्वी ने कहा कि कागज का टुकड़ा मांगने के बदले हमारा डीएनए जांच करा ले, लेकिन साथ साथ  आप अपना भी करा ले.

नागपुरिया कानून लागू नहीं होगा

तेजस्वी ने कहा कि जिसके बाद बाप-दादा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. वह नागरिकता साबित और देशभक्ति की बात करते हैं. यह लोग देश में नागपुरिया कानून लाना चाहते हैं. यह लोग गाांधी के हत्यारे और गोडसे के समर्थक हैं.

देश के लिए घर से निकली महिलाएं

तेजस्ववी यादव ने दिल्ली क शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि इस प्रदर्शन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी. घर में रहने वाली महिलाएं देश के लिए घर से बाहर निकलकर सीएए का विरोध कर रही है.