ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

तेजस्वी फंसे तो पस्त हुए बिहार के बड़बोले शिक्षा मंत्री? सार्वजनिक तौर पर छुए नीतीश के पैर, रामचरित मानस विवाद में भरी कैबिनेट में की थी बहस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Mar 2023 09:23:31 PM IST

तेजस्वी फंसे तो पस्त हुए बिहार के बड़बोले शिक्षा मंत्री? सार्वजनिक तौर पर छुए नीतीश के पैर, रामचरित मानस विवाद में भरी कैबिनेट में की थी बहस

- फ़ोटो

PATNA: सरकारी कार्यक्रमों में हिन्दू धर्म और धर्म ग्रंथों को लगातार कोसने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के हौंसले पस्त हो गये हैं. शिक्षा मंत्री ने आज सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छुए तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. इससे पहले कभी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को नीतीश कुमार का सार्वजनिक तौर पर पैर छूते नहीं देखा गया था. हां, ये खबर जरूर आयी थी कि रामचरित मानस विवाद में उन्होंने कैबिनेट की बैठक में ही नीतीश कुमार से बहस लड़ा लिया था।


बता दें कि नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर ये कहा था कि शिक्षा मंत्री को रामचरित मानस पर नहीं बोलना चाहिये लेकिन फिर भी चंद्रशेखर छात्रों, शिक्षकों के बीच ही नहीं बल्कि दूसरे सरकारी कार्यक्रमों में भी लगातार विवादित बयान देते रहे थे।


पस्त हो गये मंत्री? 

दरअसल बिहार के राजभवन में बुधवार को पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री वहां पहुंचे थे. इसी दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे बढ़ कर नीतीश कुमार का पैर छू लिया. ये नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. लोगों ने ऐसा नजारा पहली दफे देखा. अब तक सैकड़ों ऐसे मौके आये होंगे जब शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री एक साथ होंगे. लेकिन किसी ने मंत्री चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री का पैर छूते नहीं देखा था. तभी आज शिक्षा मंत्री का पैर छूना चर्चा का विषय बन गया।


मंत्री को क्या हुआ

सूत्रों की मानें तो शिक्षा मंत्री की बेचैनी बढ़ी हुई है. रामचरित मानस से लेकर दूसरे विवादित मुद्दों पर उनकी बयानबाजी को राजद का समर्थन हासिल था. लेकिन अब जिस तरह से तेजस्वी यादव ईडी और सीबीआई के मामले में फंसे हैं उससे राजद के मंत्री बेचैन है. उन्हें पता है कि केस मुकदमे में फंसे तेजस्वी यादव कमजोर हो गये हैं. तभी उन्हे विधानसभा में ये घोषणा करनी पड़ी कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है. दिलचस्प बात ये भी थी कि विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान जब तेजस्वी का भाषण हो रहा था तो पूरे भाषण में “माननीय मुख्यमंत्री” की रट लगाये रहे।


इस बीच शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जानते हैं कि नीतीश कुमार उनसे नाराज हैं. रामचरित मानस विवाद पर नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जतायी थी. खबर ये भी आयी थी कि कैबिनेट की बैठक में जब नीतीश कुमार ने मंत्री को विवादित बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी थी तो मंत्री चंद्रशेखर ने उन्हें जवाब दे दिया था कि वे बोलना बंद नहीं रहेंगे. उसके बाद भी शिक्षा मंत्री लगातार विवादित बयानबाजी करते रहे. हाल में ही एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राज्यपाल को उनके विवादित बयानों पर टिप्पणी करनी पड़ी।


नीतीश की नाराजगी शिक्षक नियुक्ति के मामले में भी झलकी थी. शिक्षा मंत्री बार-बार ये एलान कर रहे थे कि सांतवे चरण की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली बन गयी है. उन्होंने फाइल पर साइन कर दिया है. नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि मंत्री संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन कर रहे हैं. नीतीश बोले कि कोई फाइल मेरे पास आयी ही नहीं और मंत्री का बयान छप रहा था कि फाइल भेज दी गयी है. इससे मैसेज जा रहा है कि मंत्री नियुक्ति करना चाहते हैं और मुख्यमंत्री उसे रोक रहे हैं।


जाहिर है नीतीश कुमार अपने शिक्षा मंत्री से नाराज थे. लेकिन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को तेजस्वी यादव और अपनी पार्टी का समर्थन हासिल था. लिहाजा वे हनक दिखा रहे थे. मामला तब फंसा जब तेजस्वी यादव ही फंस गये. उसके बाद राजद के तमाम बड़बोले नेताओं के बोल बदल गये. ये साफ साफ दिखने लगा कि तेजस्वी यादव के फंसने के बाद नीतीश कुमार मजबूत हो गये. ऐसे में शायद शिक्षा मंत्री को लगा कि उनकी कुर्सी जा सकती है. लिहाजा पैर छूना नीतीश को खुश करने का जरिया माना जा रहा है।


वैसे पैर छूने के वाकये के मीडिया में आने के बाद मंत्री ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है “कुशल नेतृत्वकर्ता, बिहार विश्वकर्मा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी जो उम्र में मुझसे बड़े हैं, उनका पैर छू आशीर्वाद लेता रहा हूँ इससे भी कॉर्पोरेट स्वामित्व गोदी मीडिया के पेट में मरोड़े आ रही! पुरखों की दी शानदार शिष्टाचार में भी राजनीति तलाशने की कोशिश ओछी मानसिकता की हद है.”