ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

अहमदाबाद में हुए केस को लेकर तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में लगायी अर्जी: गुजरात से बाहर सुनवाई करने की लगायी गुहार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Nov 2023 05:08:02 PM IST

अहमदाबाद में हुए केस को लेकर तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में लगायी अर्जी: गुजरात से बाहर सुनवाई करने की लगायी गुहार

- फ़ोटो

PATNA: गुजरातियों को ठग बता कर केस में फंसे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने खिलाफ दायर मुकदमे की सुनवाई गुजरात से बाहर कराना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई दूसरे जगह पर की जाये. आज अहमदाबाद की कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई थी. तेजस्वी यादव के वकील ने अहमदाबाद कोर्ट को बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट गये हैं. इसलिए फिलहाल इस मामले की सुनवाई टाल दी जाये. 


बता दें कि अहमदाबाद की कोर्ट ने तेजस्वी को आज यानि 4 नवंबर को हाजिर होने को कहा था. आज जब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से ट्रायल कोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले को स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया है. इस मामले पर 6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है. तेजस्वी के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होने तक उन्हें अहमदाबाद कोर्ट में पेशी से छूट दी जाये. 


अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला चल रहा है. कोर्ट ने तेजस्वी के वकील की अर्जी पर मामले की सुनवाई अगली तिथि तक टाल दी. बता दें कि तेजस्वी की टिप्पणी "केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं" के लिए आपराधिक मानहानि मामले में कोर्ट ने 22 सितंबर को तेजस्वीकोतलबकियाथा. फिर उन्हें 13 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था. 13 अक्टूबर को तेजस्वी के वकील ने अहमदाबाद कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने उन्हें उस दिन राहत देते हुए चार नवंबर को पेश होने को कहा था. 


लेकिन आज यानि 4 नवंबर को जब कोर्ट में सुनवाई हुई तो तेजस्वी अदालत में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि तेजस्वी अपने खिलाफ दर्ज केस को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कराना चाहते हैं. इसलिए वहां अर्जी लगायी गयी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया है. तेजस्वी के वकील कह रहे हैं कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 6 नवंबर को सुनवाई करेगा. 


तेजस्वी पर क्या है आरोप?

तेजस्वी पर आरोप है कि उन्होंने गुजरातियों को अपमानित किया है. मार्च 2023 में तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को लेकर बयान दिया था. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा था कि  गुजराती ही ठग होते हैं. तभी बैंकों का पैसा लेकर भागने वालों को माफ किया जा रहा है. इसके बाद गुजरात के एक कारोबारी हरेश मेहता ने तेजस्वी के खिलाफ अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. हरेश मेहता ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव की टिप्पणी से सभी गुजरातियों की भावनाएं आहत हुई हैं.