बोधगया यात्रा पर आये तेलंगाना के राज्यपाल की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 19 Aug 2019 02:49:48 PM IST

बोधगया यात्रा पर आये तेलंगाना के राज्यपाल की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

- फ़ोटो

GAYA: दो दिवसीय यात्रा पर गया आये तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहम की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहम आज गया में पिंड दान कर रहे थे. पिंड दान करने दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ गई. बता दें कि तेलंगाना के राज्यपाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ दो दिन की यात्रा पर रविवार को गया पहुंचे थे. जहां पहुंच उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की और बोधिवृक्ष के शीतल छांव में कुछ पल ध्यान किया था. मंदिर में दर्शन पूजा करने के बाद वे सोमवार को पिंड दान करने फल्गू नदी के किनारे पहुंचे थे, जहां उनकी तबियत बिगड़ गई.