1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 06 Sep 2019 06:10:22 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: आने वाले दिनों में बिहार में बिजली की कोई कमी नहीं होगी और सूबे में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध होगी. ये दावा किया है केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था में सुधार के मकसद से केंद्र सरकार राज्य में 41 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी. केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा कि वन नेशन वन ग्रिड के तहत पूरे देश एक ग्रिड से जोड़ दिया गया है और देश में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की कोशिश की जा रही है. औरंगाबाद के दौरे पर आए आर के सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में बिजली उत्पादन की क्षमता में 1लाख 25 हजार मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है जो एक रिकॉर्ड है. आर के सिंह ने कहा कि बिजली के मामले में देश अब आत्मनिर्भर बन गया है बल्कि अपने यहां से उत्पादित सरप्लस बिजली को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे दूसरे देशों को एक्सपोर्ट भी करने लगा है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट