1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 07:20:05 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है गया से जहां तीन हज यात्रियों की मौत की सूचना मिल रही है. सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान तीन बिहार के रहने वाले तीन हज यात्रियों की मौत हो गई है. घटना की मुख्य वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि सभी की नेचुरल डेथ हुई है. हज यात्रियों की मौत के बारे में गया एयरपोर्ट पर हज कमिटी के चेयरमैन इलियाश हुसैन ने बताया कि बिहार से जाने वाले तीन हज यात्रियों की मौत मक्का मदीना में हुई है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो हज यात्री पूर्णिया और एक शिवहर जिले के रहने वाले थे. बता दें कि बिहार से कुल 3284 हज यात्री मक्का के लिए गए थे. अन्य सभी हाजी सुरक्षित वापस आ रहे है. गया से पंकज की रिपोर्ट