मुजफ्फरपुर: एक ही दिन तीन शवों के मिलने से फैली सनसनी, दो युवक और एक युवती की मिली लाश

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 25 Aug 2019 05:33:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: एक ही दिन तीन शवों के मिलने से फैली सनसनी, दो युवक और एक युवती की मिली लाश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: जिले में एक ही दिन अलग-अलग जगहों से तीन शवों के मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने फिलहाल तीनों शवों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. पहला मामला जिले के सिकंदरपुर थाना इलाके के सीढ़ी घाट का है, जहां नदी से एक युवती की लाश बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया गया. दूसरी लाश एक युवक की है जिसे एक खेत से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि इस युवक की भी कहीं दूसरी जगह हत्या कर उसकी लाश को खेत में लाकर फेंक दिया गया है. मृत युवक की पहचान कफेन के शाहबाजपुर के रहने वाले के तौर पर की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है. तीसरी लाश भी एक युवक की ही है जिसे जिले के वाया नदी से बरामद किया गया है. मृत युवक पिछले पांच दिनों से घर से लापता था. स्थानीय  लोगों ने युवक की हाथ पर बने टैटू को देखकर  उसकी पहचान की. लोगों ने उसकी भी हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की आशंका जाहिर की है. इस युवक के बारे में बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि का था और वो पिछले पांच दिनों से अपने घर से लापता था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और युवक की मौत के बारे में जानकारी जुटा रही है. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट