1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Oct 2019 03:48:41 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जिले में दुर्गा पूजा के दौरान एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गयीं जब चार बच्चियां नहाने के दौरान नहर में डूब गयीं. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन बच्चियों को बचा लिया गया. बाद में ग्रामीणों ने मृत बच्ची के शव को नहर से किसी तरह बाहर निकाला.
घटना जिले के मानपुर थाना इलाके के बबनबिगहा गांव की है जहां चार बच्चियां घर के पास ही नहर में नहाने गयी थीं. इसी दौरान चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं जिसके चलते वो डूबने लगी. बच्चियों को डूबता देख गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाई और उसने नहर में कूदकर तीन बच्चियों की जान बचाई.
हालांकि इस दौरान एक बच्ची नदी में डूब गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने मृत बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है और माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है.