मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 09 Aug 2019 08:01:11 AM IST

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: जिले में चोरो का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग रतजगा करने पर मजबूर है. इसी क्रम में गुरूवार की देर रात पुलिस ने तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के सकरा थाना इलाके के रेपुरा गांव की है. जहां ग्रामीणों ने देर रात एक बाइक पर सवार 3 संदिग्धों को पकड़ा. जांच के दौरान तीनों के पास से लोहे से बना हुआ एक हथियार बरामद हुआ, जिसे लूटपाट करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. पूछताछ में तीनों अपना नाम पता बार बार बदल रहे थे. जिसपर ग्रामीणों का शक और गहरा गया. तभी तीनों भागने की कोशिश करने लगे. तभी ग्रामीणों ने सभी को पकड़ कर सकरा थाना के हवाले कर दिया. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट