1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 31 Jul 2019 02:25:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे. लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक, 2019 पास होने के खिलाफ डॉक्टरों ने पूरे देश में हड़ताल का एलान किया है. इस हड़ताल में पटना सहित पूरे बिहार के निजी और सरकारी डॉक्टर भी शामिल होंगे. खबर के मुताबिक आज सुबह छह बजे से 24 घंटे तक हड़ताल रहेगी. इस दौरान ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर सेवाएं नहीं देंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. हड़ताल के इस फैसले से पीएमसीएच, आइजीआइएमएस सहित तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.