ट्रेन के इंजन में लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया

1st Bihar Published by: RATAN Updated Tue, 06 Sep 2022 04:51:12 PM IST

ट्रेन के इंजन में लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया

- फ़ोटो

KATIHAR: कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पैसेंजर ट्रेन की इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने बच गया। बताया जताया है कि शॉर्ट सर्किट से ट्रेन के इंजन में आग लगी थी। धूंआ निकलता देख ट्रेन को रोक दिया गया।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कटिहार से राधिकापुर जाने वाली 07551 डीएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गयी। कचना स्टेशन के आउटर सिग्नल पर अचानक आग लगने के बाद धूंआ निकलने लगा। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। 


ट्रेन को रोका गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बाल्टी में पानी भरकर लोग ट्रेन की छत पर चढ़ गये और पानी डालकर आग को बुझाया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों का कहना था कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि राहत की बात है कि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।