ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर, महिला और एक बच्चे की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 11:09:32 AM IST

ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर, महिला और एक बच्चे की मौत

- फ़ोटो

KHAGARIYA : इस वक़्त एक बड़ी खबर खगड़िया जिले से सामने आ रही है जहां ऑटो पलटने से एक बच्चा और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस एक्सीडेंट में एक और बच्चा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन फानन में जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है. 


घटना पसराहा गांव के नजदीक घटी. जानकारी के अनुसार, एक बेलगाम ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. हालांकि, एक अन्य बच्चा जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, जिस ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ, उस ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.