ट्रक ने बाइक को रौंदा, घटनास्थल पर दो की मौत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Nov 2021 08:45:07 PM IST

ट्रक ने बाइक को रौंदा, घटनास्थल पर दो की मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी एनएच-27 की है। जहां एक बुलेट को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला।


बुलेट बाइक पर सवार दो युवक किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी।


मृतक साधु चौक और मदरसा रोड के रहने वाले थे। उनमें से एक मछली तिवारी का पोता बताया जा रहा है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।