नालंदा में वज्रपात से दो लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 06:56:48 PM IST

नालंदा में वज्रपात से दो लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरी घटना जिले के मानपुर थाना इलाके के विशुनपुर रेहड़ापर गांव की है. जहां आसमान से बिजली गिरने के कारण दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में भारी बारिश हो रही थी. दोनों लोग बारिश के कारण ही एक झोपड़ी में छुपे हुए थे तभी अचानक वज्रपात होने से दोनों उसकी चपेट में आ गए. जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिशुनपुर के रहने वाले टूना यादव और कपिल यादव के रूप में की गई है. मृतक के परिजन अनमोल कुमार ने बताया कि दोपहर में दोनों खेत में काम करने गए थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश आने के कारण दोनों झपड़ी में छुप गए थे. वज्रपात से झोपड़ी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, बीडीओ और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. नालंदा से राज की रिपोर्ट