1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Nov 2024 01:07:37 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट परीक्षी की तारीखों का एलान कर दिया है। अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र अप्लाई कर सकते हैं।
एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीफ 10 दिसंबर है जबकि 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूजीसी-नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 13 और 13 दिसंबर के बीच आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। दरअसल, यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है।
बता दें कि गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद जून सत्र में होने वाली नेट की परीक्षा आयोजित करने के एक दिन बाद ही रद्द कर दी गई थी। गृह मंत्रालय ने तब कहा था कि गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए परीक्षा को रद्द किया जाता है। बाद में इस परीक्षा को 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था।