शेखपुरा में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, रास्ते के विवाद में हुई वारदात

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 03 Aug 2019 06:54:26 PM IST

शेखपुरा में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, रास्ते के विवाद में हुई वारदात

- फ़ोटो

SHEIKHPURA : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है शेखपुरा से जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी है. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के जयरामपुर थाना इलाके के तोयविघा बेल्दरिया गांव की है. जहां रास्ते विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक शौचालय निर्माण के लिए विवाद हुआ है. रास्ते के लिए हुए झगड़े को लेकर चाचा ने गोली मारी है. घायल युवक की पहचान अजीत कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. घायल युवक को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल युवक के मां के साथ भी मारपीट की गई है. पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. फ़िलहाल आरोपी चाचा फरार है. शेखपुरा से रोहित सिन्हा की रिपोर्ट