1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Sat, 25 Jan 2020 07:14:55 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब तस्कर पीछे नहीं हट रहे हैं. हर रोज कई जगहों पर बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है, फिर भी उनका मनोबल कम नहीं हो रहा है.
ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी है, जहां वाहन जांच कर रही मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि कुढ़नी थाना इलाके के तुर्की ओपी के पास एनएच 77 के दिल्ली लाइन होटल के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी, तभी पुलिस को देख तीन ट्रक चालक भागने लगे. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें विदेशी शराब लदा था. जिसके बाद पुलिस ने मौके से पांच तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी तस्कर से पूछताछ की जा रही है.