1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 15 Jul 2019 10:01:38 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: वैशाली जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दर्जनों पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई हुई है. जिले के एसपी ने ऐसे लापरवाह 66 पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि इन पुलिसवालों ने लंबित कांडों का चार्ज नहीं दिया था. एसपी की इस सख्त कार्रवाई में हाजीपुर नगर थाने के सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामल दर्ज कराया गया है. जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें तीन डीएसपी, 50 इंसपेक्टर और 13 एएसआई शामिल हैं. जिन तीन डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें एक सीबीआई में तैनात है जबकि दूसरे डीएसपी बेतिया में तैनात हैं.