Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Thu, 03 Dec 2020 09:59:21 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : जिले के महनार डीएसपी पर स्थानीय लोगों ने दादागिरी करने का आरोप लगाया है. दरअसल एक पिकअप ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महनार डीएसपी के ऊपर ही ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों की नाराजगी को देखते हुए बाद में डीएसपी ने पुलिस हिरासत से पीड़ित ड्राइवर को छोड़ दिया.
मामला वैशाली जिले के देशरी थाना इलाके की है. जहां नयागांव 28 टोला निवासी एक पिकअप चालक द्वारा सड़क पर साइड नहीं देने को लेकर महनार डीएसपी ने उसके साथ मारपीट की. फिर उसे पुलसि हिरासत ले लिया. इस घटना से नाराज लोगों ने ड्राइवर की रिहाई और एसडीपीओ के विरुद्ध करवाई की मांग करते हुय घण्टों हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर एसएच 93 को जाम कर दिया. बाद में देशरी थाना अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद युबक की रिहाई के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका.
बताया जा रहा है जु गुरुवार को हाजीपुर महनार मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागंज 28 टोला के निकट आक्रोशित लोगों ने घंटों जाम लगा दिया. लोग एक निर्दोष स्थानीय पिकअप चालक को महनार के एसडीपीओ एवं उनके बॉडीगार्ड द्वारा मारपीट कर पकड़ कर ले जाने से आक्रोशित थे. इस घटना के संबंध में बताया गया कि महनार के एसडीपीओ ने नयागंज 28 टोला निवासी निर्दोष पिकअप चालक रामदयाल राय के पुत्र विनोद कुमार राय को मारपीट करते हुए अपने साथ गाड़ी में बिठा कर ले गए और उसे चांदपुरा ओपी में बंद करा दिया.
घटना के संबंध में विनोद कुमार राय के भाई मनोज राय एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विनोद राय पिकअप गाड़ी से दलसिंहसराय से सामान गिरा कर लौट रहा था. इसी दौरान महनार बाजार में जाम के कारण उसने एसडीपीओ की गाड़ी को साइड नहीं दिया. इसी बात से एसडीओ आक्रोशित हो गए और पहले तो सुल्तानपुर में एक जगह पर जहां विनोद राय गाड़ी लगाकर खड़ा था, वहां उनको उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद जब विनोद राय अपने घर के निकट गाड़ी लगाकर सड़क किनारे एक दुकान में चाय पी रहा था तो फिर पीछे से एसडीपीओ वहां पहुंचे और एसडीपीओ के साथ उनके साथ चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने विनोद राय के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में बिठा लिया और लेते चले गए.
स्थानीय लोगों ने जब इसके बारे में उनसे जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया और उसे अपने साथ लेते गए।इस घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और नयागंज 28 टोला के सामने हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएक 93 को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. आक्रोशित लोग विनोद राय की शीघ्र रिहाई एवं एसडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर देसरी थाना अध्यक्ष फैयाज आलम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंके. पुलिस ने मुखिया अनन्तलाल साह, जितेंद्र कुमार राय और अन्य लोगों के सहयोग से सभी को समझा-बुझाकर पहले तो शांत कराया. उसके बाद विनोद राय की रिहाई करते हुए उसे लोगों के बीच पहुचाया गया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका.
सड़क जाम में शामिल लोग विनोद राय की गिरफ्तारी से इतने आक्रोशित थे कि वह पुलिस के लिए अब शब्दों की भरमार किए हुए थे. लोगों का कहना था कि यह सीधे-सीधे पुलिसिया गुंडागर्दी है और कुछ नहीं. लोग इस घटना के लिये एसडीपीओ के अहंकार को जिम्मेवार बता रहे थे.