1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 06:54:17 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां पुलिस टीम के ऊपर हमले की सूचना मिल रही है. रेड मारने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला है. इस घटना में एक महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी बताये जा रहे हैं. घयलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के गंगाब्रिज थाना इलाके की है. जहां कर्णपुरा बाजार में बदमाशों ने पुलिस की टीम को अपना निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मद्य निषेध की टीम और पुलिस पर हमला बोला है. इस हमले में एक महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी बताये जा रहे हैं. घयलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच मच गया. बताया जा रहा है कि मद्य निषेध टीम की गाड़ी को बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर जिले के कई वरीय अधिकारी पहुंचे हैं.