1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Mar 2020 07:12:29 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बीती रात वैशाली के भगवानपुर में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। भगवानपुर के सराय में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 को घंटों जाम कर दिया।
एक तेज रफ्तार ट्रक ने सराय में तीन युवकों को कुचल डाला। इस घटना के बाद भगवानपुर बस स्टैंड के पास आक्रोशित लोगों ने यातायात बाधित कर दिया। एनएच77 पर वाहनों का परिचालन घंटों तक ठप रहा। होली होने की वजह से घंटों लोग जाम में फंसे रहे। आक्रोशित लोग हादसे में मारे गए युवकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।
सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो आने की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। घंटों तक हंगामा चलने के बाद आखिरकार प्रशासन ने समझा-बुझाकर एनएच 77 पर लगा जाम हटवाया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम हटा