1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 05 Aug 2019 02:47:45 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: खबर वैशाली से है, जहां बाया नदी पर बन रहा अर्धनिर्मित पुल बह गया है. नदी में अचानक पानी की धार तेज होने के कारण ये पुल बह गया. पुल के अचानक बहने के कारण पुल निर्माण के काम में लगे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. महनार थाना क्षेत्र के बासदेवपुर चंदेल गांव में बाया नदी पर इस पुल का निर्माण हो रहा था. उधर नदी में पानी ज्यादा हो जाने से लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है. साल 2003 में भी बाया नदी में ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये थे.