1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jul 2020 10:25:40 AM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR : बिहार में एक बार फिर आसमान से आपदा बरसी है. गुरुवार को तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से शिवहर में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के दौरान ये सभी लोग खेतों में धान की रोपनी कर रहे थे.
पहला मामला जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर छाता पंचायत के माधोपुर वार्ड नंबर 14 की है. जहां 55 वर्षीय शीला देवी की मौत वज्रपात से हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार शीला देवी अपने खेत में धान रोपने का कार्य कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात गिरने से उनकी मौत हो गई है.
दूसरा मामला तरियानी छपरा थाना इलाके के तरियानी छपरा पंचायत के छपरा डोरा टोला के वार्ड नंबर 14 की है. जहां वार्ड सदस्य 65 वर्षीय रामदेव पासवान की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. रामदेव पासवान भी अपने खेत में रोपनी कर रहे थे. दोनों मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है. डीएम अवनीश कुमार ने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का निर्देश दिया है.