1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jun 2023 05:15:28 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: हार्ट अटैक से मौत का मामला आए दिन सामने आ रहा हैं. हाल की के दिनों में देश के कोने-कोने से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां बूढ़ों से लेकर बच्चों तक की मौत हार्ट अटैक से हुई. ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से देखने को मिला. जहां एक तीन साल के मासूम की पलक झपकते सांसें थम गई.
यह घटना मंगलवार को वैशाली में घटी है. बताया जा रहा है कि मासूम अपने मम्मी-पापा के साथ झोपड़ी में लगी आग को छत के ऊपर चढ़कर देख रहा था. तभी मासूम की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
बच्चे की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुल रोड निवासी शशि रंजन के 3 साल के बेटे रिशु कुमार के रूप में हुई गई. वह परिवार के साथ अपने छत से आग की लपटों को देख रहा था. इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, वह बेचैन होकर गिर पड़ा. बच्चे को बेहोश होकर गिरता देख परिजन उसे आनन-फानन में सदर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि हार्टअटैक से बच्चे की मौत हुई है.