Bihar News: गिरफ्त में आया शातिर बदमाश आकाश, कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 21 Dec 2024 06:59:03 PM IST

Bihar News: गिरफ्त में आया शातिर बदमाश आकाश, कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के कथैया थाना क्षेत्र से कई कांडों के वांछित अपराधी आकाश गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण में भी कई मामले दर्ज हैं।


शातिर बदमाशने बीते दिनों कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में एक कारोबारी से लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसी कड़ी में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश को धर दबोचा। आकाश मूल रूप से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।


पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आकाश के ऊपर मुजफ्फरपुर के साथ-साथ पूर्वी चंपारण के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह मुजफ्फरपुर और चंपारण में कई घटनाओं को अंजाम के चुका है। अन्य जिलों से भी इसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।