विधान परिषद चुनाव : JDU उम्मीदवार के लिए मंत्री सम्राट चौधरी ने की बैठक, तारापुर में NDA की स्थिति मजबूत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Mar 2022 04:44:53 PM IST

विधान परिषद चुनाव : JDU उम्मीदवार के लिए मंत्री सम्राट चौधरी ने की बैठक, तारापुर में NDA की स्थिति मजबूत

- फ़ोटो

MUNGER : स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। आज बीजेपी कोटे से राज्य कैबिनेट में मंत्री सम्राट चौधरी ने जेडीयू उम्मीदवार के लिए तारापुर और उसके आसपास बैठकें की हैं। 


तारापुर में एक बार फिर एनडीए की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। पिछले दिनों ही तारापुर में विधानसभा उपचुनाव हुआ था लेकिन अब मुंगेर, जमुई, लखीसराय के लिए हो रहे एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार को समर्थन मिलता दिख रहा है।


चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद लगातार पंचायती राज प्रतिनिधियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें पंचायती राज्य प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।


जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद के एजेंडे में क्षेत्र का विकास सबसे ऊपर है और विकास के नाम पर ही वे पंचायती राज प्रतिनिधियों का समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का जो विकास हुआ है, उसे पंचायत स्तर तक पहुंचाना उनका पहला लक्ष्य है।