1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Mar 2022 02:44:25 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे बिहार विधान परिषद चुनाव में लगातार उम्मीदवार अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं. मुंगेर, जमुई, लखीसराय स्थानीय कोटे की सीट पर जेडीयू ने संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. संजय प्रसाद लगातार अपने लिए संपर्क अभियान चला रहे हैं और उन्हें पंचायती राज प्रतिनिधियों का समर्थन भी मिलता दिख रहा है.
JDU उम्मीदवार संजय प्रसाद ने आज जमुई नगर परिषद के सदस्यों से मुलाकात की और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने पंचायती राज्य प्रतिनिधियों के सामने विकास के संकल्प को दोहराया और भरोसा दिलाया कि अगर उनका साथ मिला तो इस पूरे क्षेत्र में विकास को और ज्यादा रफ्तार देने का प्रयास करेंगे.
आपको बता दें कि संजय प्रसाद के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी जनसंपर्क अभियान चला चुके हैं. लगातार आरजेडी के उम्मीदवार की तरफ से भी प्रचार अभियान जारी है लेकिन संजय प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को आगे रखकर जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांग रहे हैं.