विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने डाला वोट, एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Nov 2020 12:15:46 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने डाला वोट, एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. आज 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगा.  


दूसरे चरण में आज समस्तीपुर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी उजियारपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के केवटा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला. 


बूथ संख्या 291 पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने का दावा भी किया.