ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पहले फेज के मतदान में दिखीं ये नई बातें, इस वजह से इन लोगों के लिए खास बना विधानसभा चुनाव Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ” Bihar Election 2025: वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर बोले चिराग पासवान, कहा- "बिहार में बन रही NDA की प्रचंड बहुमत वाली सरकार, तेजस्वी को लेकर कह दी बड़ी बात" Bihar Politics : मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर बोले जदयू नेता संजय झा – “महिलाओं की मौन क्रांति सुनिश्चित करेगी एनडीए की जीत” MP-MLA Court : राहुल गांधी के विवादित बयान पर आज एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला, राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान?

विधानसभा में हंगामे के बाद BCA में खलबली, राकेश तिवारी कैंप ने दिया जवाब, आरोप साबित हुए बगैर किसी को दोषी कहना गलत : रहबर आबदीन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Nov 2023 04:03:47 PM IST

विधानसभा में हंगामे के बाद BCA में खलबली, राकेश तिवारी कैंप ने दिया जवाब, आरोप साबित हुए बगैर किसी को दोषी कहना गलत : रहबर आबदीन

- फ़ोटो

PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के कामकाज को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद BCA में भारी खलबली मच गयी है. विधानसभा में आज बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को विधायकों ने दलाल करार देते हुए सदन की कमेटी से जांच की मांग उठायी है. सरकार ने भी इसका समर्थन कर दिया है. ऐसे में क्रिकेट एसोसियेशन में खलबली मच गयी है.


बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी की ओर से पटना क्रिकेट एसोसियेशन संचालन समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने मोर्चा खोला है. रहबर आबदीन ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी व्यक्ति पर दलाली, चोरी, हत्या समेत किसी गैरकानूनी कार्यों का आरोप तभी लगाया जा सकता है जब उस उसका कोई प्रमाण हो. बिना किसी सबूत या बिना कोई जांच के दलाल जैसे शब्द का प्रयोग करना कहीं से जायज नहीं है.


रहबर आबदीन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर कोई भी लांछन लगाने से पहले आम आदमी को भी सोच समझ लेना चाहिये. डॉ संजीव कुमार तो माननीय विधायक हैं. ऐसा नहीं है कि डॉ संजीव कुमार ने पहली बार इस तरह के आरोप को पहली बार लगाया है. वे इसके पहले भी तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसी पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाए तब तक उसे दोषी कहना सरासर गलत है. रहबर आबदीन ने  विधायक डॉ संजीव जो आरोप लगा रहे हैं उनकी जांच के लिए प्रशासन, माननीय न्यायालय है या अन्य फोरम है. सरकार उनसे जांच करवा ले, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.


रहबर आबदीन ने कहा कि डॉ संजीव कुमार ने विधानसभा में इस मांग को उठाया है कि विधानसभा की समिति से जांच करवा ली जाए. सदन की कमेटी को जांच करने से कौन रोक सकता है. कमेटी जांच करे, फिर जो भी गलत पाया जाये उसे उचित सजा मिले. लेकिन उसके पहले यह कहना वह दलाल है वह चोर है यह गलत है. किसी माननीय विधायक से ये अपेक्षा नहीं की जा सकती है, ऐसा आरोप लगाकर आप किसी व्यक्ति की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.


रहबर आबदीन ने कहा है कि ने पटना जिला क्रिकेट संघ को चलाने के लिए बनी तदर्थ समिति के सदस्य हैं. इस कमेटी ने बेहतर कार्य किया है और पटना जिला के कई प्लेयर बिहार टीम में खेल रहे हैं. कई प्लेयर ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं पर बिहार टीम में शामिल हैं. उन्होंने तो पैसा नहीं दिया. ऐसे में  कोई कैसे यह कह सकता है गरीब का बेटा बिहार में क्रिकेट खेल नहीं सकता है.


राकेश तिवारी द्वारा खुद को जय शाह का करीबी बताये जाने पर भी रहबर आबदीन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी का करीबी है तो कहने में क्या है गुरेज है. उदाहरण के तौर पर अगर मैं किसी विधायक या सांसद का करीबी हूं तो इसे कहने में किसी को आपत्ति हो सकती है. अगर किसी भी व्यक्ति को इससे मिर्ची लगती है तो लगे. उन्होंने कहा कि जांच हो, स्वच्छ हो और उसके बाद जो परिणाम निकल कर उसके अनुसार किसी भी व्यक्ति पर टीका-टिप्पणी की जाए तो अच्छा रहता है.


उन्होंने पटना जिला क्रिकेट संघ के संबंध में कहा कि अबतक तदर्थ समिति काम कर रही है. चंद दिनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए कमेटी का गठन हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नई कमेटी गठित हो जाने के बाद पटना में क्रिकेट के विकास की गाड़ी की तेजी देखने लायक होगी. ये सब बिहार क्रिकेट एसोसियेशन की देखरेख में होगा.