विधानसभा में महागठबंधन के धरने पर स्पीकर ने ली चुटकी, बोले ... आप कहां से देख पाएंगे सवाल का जवाब

विधानसभा में महागठबंधन के धरने पर स्पीकर ने ली चुटकी, बोले ... आप कहां से देख पाएंगे सवाल का जवाब

PATNA  : राहुल गांधी की सांसदी खत्म किये जाने के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज विधानसभा के बाहर और अंदर आंदोलन शुरू कर दिया है। महागठबंधन के सभी विधायक काली पट्टी लगाकार सदन पहुंचे थे। इसी दौरान जब आज प्रश्नकाल शुरू हुआ तो सत्तारूढ़ दल के ही एक विधायक ने सदन में अपने सवालों का सरकार के तरफ से जवाब नहीं मिलने की शिकायत कर डाली।  इसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने तरफ से जो जवाब आया वो काफी रौचक रहा। 


दरअसल,  जेडीयू विधायक ने कहा कि सरकार के तरफ से उनके सवालों का अबतक जवाब नहीं दिया गया गया है। जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि, आप कहां से सवाल का जवाब देख पाएंगे आप तो प्रदर्शन में लगे हुए थे। आप भागमभाग में थोड़ा देख लेते कि विधानसभा पीछे ही है। आपलोग तो खुद ही घरना की वजह से अपने सवालों का जवाब नहीं ले पाए। 


इससे पहले  कांग्रेस के ही विधायक शकील अहमद खां ने भी कुछ इसी तरह का मामला उठाया था। जिसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि आपके सवाल का जवाब आया हुआ है, आप पूरक पूछें। इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि जवाब एक बार पढ़वा दिया जाय, क्योंकि वे ऑन लाइन देख नहीं पाये हैं। बस क्या था। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा आप जिस स्वरूप में हैं, स्वाभाविक है कि आप जवाब नहीं देखे होंगे। एक तरह से स्पीकर ने पोशाक पर चुटकी ली। फिर कहा कि मंत्री जी ये जवाब नहीं देखे हैं, आप पढ़ दीजिए। स्पीकर के आदेश के बाद वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जवाब पढ़ा।