ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत

विजय सिन्हा का बड़ा बयान, रिमोट से सरकार चला रहे हैं लालू

1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Sep 2022 03:53:48 PM IST

विजय सिन्हा का बड़ा बयान, रिमोट से सरकार चला रहे हैं लालू

- फ़ोटो

PATNA: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिमोट से सरकार चला रहे हैं। लालू नीतीश को रिमोट से कंट्रोल कर रहे हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि जल्द पीएम का सपना दिखाकर नीतीश को सत्ता से बाहर करेंगे और बिहार में लालू जल्द खुद सरकार बनाएंगे। 


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। नीतीश कुमार द्वारा जनता राज कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब स्वार्थ और अहंकार चरम पर पहुंचता है तब उनकों जंगलराज भी जनता का राज नजर आने लगा है। लोग चित्कार रहे हैं। हत्या-लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे जनता राज कह रहे हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि जिस बिहार की जनता ने आपकों चंद्रगुप्त के रूप में लाया था आप नकली चंद्रगुप्त निकले। 


जिस बिहार की जनता ने आपकों चंद्रगुप्त के रूप में लाया था आप नकली चंद्रगुप्त निकले। बिहार को बहुत कलंकित कर दिए। अब तो आप सच से भी आंखे मूंद रहे हैं। कब तक इस तरह लोगों को बरगलाइएगा। जिस परिवारवाद की गोद में जाकर बैठे है उसके हाथ में सत्ता सौंप दीजिए। बीजेपी इस शासन को मिटाने का संकल्प ले चुका है। 2024 के पहले शासन बदल देंगे। लालू प्रसाद यादव बड़े भाई हैं और नीतीश कुमार छोटे भाई है। लालू के हाथ में पूरा रिमोट है वो जब चाहते हैं नीतीश को अलग कर देते है जब चाहते हैं अपने पास बुला लेते है। 


नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि नीतीश के भतीजे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ठीके कहा था कि नीतीश बड़े बेशर्म मुख्यमंत्री है। ये कुर्सी कुमार पलटू राम हर बात में पलट जाते है और इस तरह बिहार को शर्मसार कर रहे हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि पूरा समाज उस अराजकता और जंगलराज के विरुद्ध लड़े थे कितने लोग बलिदान हो गये थे।


उस बलिदान का अपमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। आज भी हर रोज हत्या की घटनाएं हो रही है। पटना सिटी में डबल मर्डर हुआ। मसौढ़ी में सिपाही की हत्या कर दी गयी। सिपाही का परिवार बता रहा था कि दारू माफिया थाना प्रभारी से मिला हुआ है। जिस दारू माफिया का नाम आ रहा है वो जेडीयू नेता के संरक्षण में हैं। अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। 


उन्होंने बताया कि कल ही पाटलिपुत्रा में चाकू मार दिया गया है। सारे थाना प्रभारी बालू दारू में लगे रहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी थी गृह विभाग आपके पास है। हमने विधानसभा में जो चिंता जतायी थी वो आज साफ दिखाई पड़ रहा है। अपराधी और भष्ट्राचारियों की सरकार बनने से मनोबल बढ़ गया है। इस जंगल राज को आप जनता का राज कहकर क्या संदेश देना चाह रहे हैं। सचमुच आप थक चुके हैं सत्ता में बैठने लायक नहीं है। आप बिहार को बकस दीजिए।