मुजफ्फरपुर: अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस बनी बंधक, लोगों के गुस्से को देख जान बचा भागे पुलिसवाले

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 25 Aug 2019 09:32:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस बनी बंधक, लोगों के गुस्से को देख जान बचा भागे पुलिसवाले

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: जिले में अवैध शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस को खुद ही अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ परेशान करने का आरोप लगाकर उन्हें ही बंधक बना लिया. मामला जिले के बोचहां का है जहां गलत जानकारी के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस के  खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. नाराज लोगों ने करीब तीन घंटे तक पुलिस को बंधक बनाए रखा. लोगों की बढ़ती नाराजगी को देख दारोगा और सहायक थाना प्रभारी मौके से भाग खड़े हुए. लोगों का आरोप है कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान करती है और छापेमारी के नाम पर आए दिन तंग करती है. दरअसल पुलिस शराब की जानकारी के बाद चकहाजी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. लोगों का आरोप है कि शराब के धंधे में पुलिसवालों का भी हाथ है और इन्हीं की मदद से शराब धंधेबाज अवैध काम करते हैं. हालांकि पुलिस ने बताया कि इस जगह पहले भी छापेमारी की जा चुकी है और जानकारी के आधार पर ही पुलिस छापेमारी करने आयी थी लेकिन स्थानयी लोग नाराज हो गए जिन्हें समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट