1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Nov 2022 09:41:03 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: आगामी 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी कुढ़नी पहुंचे और वहां के मतदाताओं से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर VIP रणनीति तय कर चुकी है।
मुकेश सहनी ने कहा है कि मतदाताओं और पदाधिकारियों से इसको लेकर चर्चा हुई है। सभी ने मुझे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। कुढ़नी उपचुनाव को लेकर जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी घोषणा रविवार को पटना में की जाएगी। जदयू द्वारा महागठबंधन के प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपने प्रत्याशी उतारने और तय करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि वीआईपी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी तो वह किसी से पूछने नहीं जाएगी। उन्होंने एक बार फिर से दावा करते हुए कहा कि पार्टी निषादों के विकास के लिए काम कर रही है। भाजपा ने वीआईपी के चार विधायकों को तोड़ लिया। कुढ़नी में भाजपा को हराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रविवार को वीआईपी कुढ़नी उपचुनाव को लेकर अपने निर्णय की घोषणा करेगी।