1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 04 Jul 2019 04:04:51 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में शराबबंदी को लेकर हर मंच से लंबे लंबे वादे किए जाते हैं. लेकिन जमीन पर शराबबंदी कितनी कारगर है इसका अंदाजा आए दिन की खबरों से लग जाता है. गया के इमामगंज से एक शराबी टीचर का वीडियो वायरल हुआ है. https://youtu.be/bCsENhd1FnQ खबर के मुताबिक इमामगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पथरा-2 का टीचर रामवृक्ष प्रसाद का दारु पीकर स्कूल में सोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देखिए आप इस टीचर की हालत और बहकते कदम देखकर समझ जाएंगे कि शराबबंदी की सच्चाई क्या है. बच्चे वक्त पर स्कूल में मौजूद हैं लेकिन ये मास्टर साहेब अपना नशा उतारने में लगे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद गया पुलिस की नींद खुली और पुलिस ने शराबी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.