ब्रेकिंग न्यूज़

RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल

विवादों में घिरे बिहार के मंत्री का विक्टिम कार्ड: रामसूरत राय बोले-जमीन दलाल औऱ माफिया मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Feb 2022 08:38:27 PM IST

विवादों में घिरे बिहार के मंत्री का विक्टिम कार्ड: रामसूरत राय बोले-जमीन दलाल औऱ माफिया मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश

- फ़ोटो

SAHARASA: लगातार विवादों में घिरे रहने वाले बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने विक्टिम कार्ड खेला है. रामसूरत राय ने कहा है कि वे पूरे बिहार में जमीन के दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसलिए जमीन के दलाल उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मंत्री ने कहा कि वे ऐसी साजिशों से डरने वाले नहीं हैं. हालांकि मंत्री ये नहीं बता पाये कि उन्होंने बिहार के किस जमीन दलाल या माफिया के खिलाफ कौन सी कार्रवाई की है. 


बिहार के भूमि सुधार औऱ राजस्व मंत्री रामसूरत राय दो दिनों के लिए सहरसा के दौरे पर पहुंचे हैं. सहरसा में उन्होंने मीडिया से बात की. कहा- मंत्री बनने के बाद उन्होंने पूरे राज्य में भू-माफियाओं औऱ दलालों की नकेल कस दी है. इसके बाद माफियाओं में बौखलाहट है. तभी भू माफिया उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं. लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. वे भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे. 


मंत्री ने कहा कि उन्होंने सहरसा में भी एक दर्जन भू माफियाओं को चिह्नित कर लिया है. रामसूरत राय ने कहा कि सहरसा में भू माफियाओं का साम्राज्य चल रहा है. उन्हें साक्ष्य के साथ आवेदन मिला है कि सहरसा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर जमीन की बंदरबांट की गयी है. मंत्री ने कहा कि कीमती जमीन के बंदरबांट के मामले में अभी तक आठ लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. उनके खिलाफ जांच के लिए कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है. उन्हें 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर भू माफियाओं के साथ साथ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. 


आरोपों के घेरे में रहे हैं मंत्री रामसूरत राय

हम आपको बता दें कि बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय शुरू से ही विवादों में रहे हैं. दो दिन पहले ही बीजेपी के सीनियर नेता औऱ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया में आकर आरोप लगाया था कि मंत्री रामसूरत राय की भू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ है. सुरेश शर्मा ने कहा कि रामसूरत राय मूलतः ठेकेदार हैं. इससे पहले भी सीओ से लेकर डीसीएलआर की ट्रांसफर-पोस्टिंग में मंत्री रामसूरत राय पर कई आरोप लगे थे. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में उनके भाई की जमीन से बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होने का भी खुलासा हुआ था. पुलिस ने मंत्री के भाई  के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर लिया था लेकिन गिरफ्तार नहीं किया. इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद सदन के अंदर मंत्री ने विपक्ष के नेता को फरिया लेने की धमकी दी थी.