1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Sep 2020 11:51:48 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : जिले में वाहन चेकिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने बाराचट्टी थाना में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की.
लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है जिसमें एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई है. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर और भी कई बड़े आरोप लगाये हैं. लोगों के पहुंचते ही थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं थाना परिसर में चल रहे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों को पुलिस को खदेड़ते हुए देखा जा सकता है.