ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

ये कैसी विपक्षी एकता?: राहुल-नीतीश नहीं बता पाये कि PM का फेस कौन होगा?, पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 07:59:43 PM IST

ये कैसी विपक्षी एकता?: राहुल-नीतीश नहीं बता पाये कि PM का फेस कौन होगा?, पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया

- फ़ोटो

DELHI: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने में सफल हो गये। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी नीतीश और तेजस्वी के साथ-साथ जेडीयू और बीजेपी के नेताओं से मिले। दावा किया कि अब विपक्षी एकता की शुरूआत हो गयी, जो नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेगा। लेकिन विपक्षी एकता के सबसे अहम सवाल पर ना राहुल गांधी के पास कोई जवाब था और ना नीतीश कुमार के पास। 4 मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में नेताओं ने सिर्फ अपनी बात कही, पत्रकारों ने सवाल पूछा तो एक भी सवाल दिये बगैर प्रेस कांफ्रेंस समाप्त हो गयी।


दरअसल विपक्षी एकता का सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार विपक्ष की ओर से अगले चुनाव में अगुवा कौन होगा. सीधे तौर पर कहें तो विपक्ष की ओर से 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन बनेगा? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई मीटिंग के बाद जब विपक्ष के नेता मीडिया के सामने अपनी-अपनी बात रख रहे थे, तब पत्रकारों यही सवाल पूछ रहे थे कि विपक्षी एकता की अगुवाई कौन करेगा लेकिन इस पर किसी का कोई जवाब नहीं आया।


सकपकाये राहुल और नीतीश

कांग्रेस की इस प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया जब ये सवाल पूछ रहा था कि विपक्षी एकता होगी तो नेतृत्व कौन करेगा तो राहुल गांधी और नीतीश कुमार ऐसे प्रश्नों पर थोड़े सकपकाए नजर आ रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत में पहले खड़गे बोले फिर नीतीश और राहुल गांधी. नीतीश से जब सवाल पूछा गया कि कौन कौन से विपक्षी दल उनके गठबंधन में आयेंगे तो इसका भी सही जवाब नहीं मिला. नीतीश ने कहा  कि अगली मीटिंग होगी तो देख लीजियेगा कि कितनी पार्टियां आ गयी हैं. लेकिन वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये कि विपक्ष का नेता कौन होगा।


प्रेस कांफ्रेस की शुरूआत से ही मीडिया ये सवाल पूछा रहा था कि 2024 में विपक्ष की ओर से फेस कौन होगा. पहले कहा गया कि नेताओं के बोल लेने के बाद सवालों का जवाब दिया जायेगा. लेकिन खडगे, नीतीश और राहुल गांधी के कुल मिलाकर लगभग 4 मिनट बोल लेने के बाद पत्रकारों ने जब सवाल पूछना शुरू किया तो नेता उठ खड़े हुए. पत्रकारों के सवाल लगातार आ रहे थे लेकिन मल्लिकार्जुन खडगे खड़गे थैंक्यू-थैंक्यू कहकर उठ खड़े हुए. साथ में राहुल गांधी औऱ नीतीश भी उठ गये. इस सवाल का जवाब नहीं ही मिल पाया कि विपक्ष की ओर से फेस कौन होगा।