1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 05:01:13 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत (suspicious death) हो गई। युवक को अचेत हालत में सड़क के किनारे से बरामद किया गया है। ऐसे में कुछ लोग सड़क हादसे में मौत की बात कह रहे हैं तो वहीं परिजन हत्या (suspect murder) कर शव को फेंकने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
मृतक की पहचान धनुषी गांव के राम नरेश सिंह के 22 वर्षीय बेटे प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के पास रहिका मधुबनी मुख्यमार्ग पर प्रकाश सिंह बेहोशी की हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हालांकि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था या सड़क हादसे में उसकी मौत हुई, इसपर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है। परिजनों की माने तो युवक पर कुछ समय पूर्व भी हमला किया गया था, जिसमें वह बाल बाल बच गया था। परिजनों ने हमला कर हत्या कर फेकने का आरोप लगाया है। प्रकाश मधुबनी में किसी दुकान में काम करता था। मधुबनी से हर दिन आठ से 9 बजे के बीच अपने घर बाइक से आता था।
अचानक देर रात सूचना मिली कि उनका वह बेहोशी की हालत में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल परिजनों के बयान और घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव