युवक ने ऑनलाइन आर्डर किया एप्पल का मोबाइल, डिलीवरी में निकला डमी फोन

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 24 Jul 2019 05:55:00 PM IST

युवक ने ऑनलाइन आर्डर किया एप्पल का मोबाइल, डिलीवरी में निकला डमी फोन

- फ़ोटो

PATNA : ऑनलाइन ठगी का कारोबार इन दिनों जोरों पर है. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शातिर लोग ग्राहकों को तरह-तरह से ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना की है. जहां एक युवक को ऑनलाइन आर्डर की डिलीवरी में डमी फोन थमा दिया गया है. खास बात यह है कि कैश ऑन डिलीवरी के बाद भी लोगों को चूना लगाया जा रहा है. पूरी घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी की है. जहां आदर्श यादव नाम के युवक ने OLX से एप्पल मोबाइल आर्डर किया था. बताया जा रहा है कि युवक ने एप्पल का मोबाइल बुक कराया था. जब डिलीवरी बॉय मोबाइल देने पहुंचा तो युवक ने उसे रुपये दे दिए लेकिन आर्डर में डमी फोन निकला. पैकिंग डब्बे के अंदर एक टुटा हुआ डमी फोन और चार्जर बिक्रेता द्वारा भेजा गया था. जब युवक ने आर्डर खोला तो वह हक्का-बक्का रह गया. ऑनलाइन आर्डर की डिलीवरी के दौरान जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक पटना में रहकर एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करता है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट