युवाओं में क्लैट की पढ़ाई के लिए जागरूकता फैला रहा है 'लॉ प्रेप ट्यूटोरियल'

1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 02:36:41 PM IST

युवाओं में क्लैट की पढ़ाई के लिए जागरूकता फैला रहा है 'लॉ प्रेप ट्यूटोरियल'

- फ़ोटो

DARBHANGA: दरभंगा में कल यानी गुरुवार को शहर के युवाओ को करियर के विकल्पों की जानकारी दी गयी। अभिषेक गुंजन और कुमार अभिनव ने शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से उनके करियर से जुड़े सवाल पूछे और करियर विकल्प के रूप में क्लैट एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 



इस दौरान छात्रों में अपने मन की बात जानी। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के डायरेक्टर अभिषेक ने बताया कि दरभंगा पहुंचकर देखा तो छात्रों के बीच क्लैट को लेकर काफी कम जागरूकता देखी। इसे देखते हुए टीम ने योजना बनाई की अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचकर क्लैट एग्जाम की जानकारी पहुंचाई जाए क्योंकि  जानकारी के आभाव के कारण आज भी क्लैट में बिहार में मात्र 3000 बच्चे एग्जाम में बैठते है।