ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM चीफ के दौरे से पहले दर्जनों नेताओं ने कहा गुडबाय

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM में बगावत के सुर उठे हैं, जब पार्टी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से तौसीफ आलम को टिकट दिया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 May 2025 08:39:10 AM IST

Bihar Politics

बिहार की राजीनीति में हलचल - फ़ोटो google

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं, वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से ठीक पहले बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।


यह असंतोष तब फूटा जब पार्टी ने बहादुरगंज सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम को टिकट देने का फैसला किया। तौसीफ हाल ही में कांग्रेस छोड़कर AIMIM में शामिल हुए थे। बुधवार को नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया।


AIMIM के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मासूम रज़ा, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष (AIMIM) तौसीफ आलम, और कई अन्य स्थानीय नेताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। इस्तीफा देने के साथ ही इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।


मासूम रज़ा ने कहा कि ''तौसीफ आलम 17 साल तक विधायक रहे लेकिन कभी जनता की आवाज़ नहीं उठाई। एक भी प्रश्न विधानसभा में नहीं पूछा। फिर उन्हें टिकट देना पार्टी नेतृत्व की बहुत बड़ी भूल है।''


रज़ा ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और भावना की अनदेखी की गई है। उनका कहना है कि अगर टिकट किसी और को भी दिया जाता, तो इतनी नाराज़गी नहीं होती, लेकिन तौसीफ आलम को देना सरासर गलत निर्णय है।


AIMIM ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीती थीं। बहादुरगंज जैसे क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार बढ़ा था, लेकिन अब कार्यकर्ताओं के इस्तीफे और असंतोष के बाद पार्टी की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। बहादुरगंज AIMIM के लिए एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती रही है। यदि बगावत का यह सिलसिला जारी रहा, तो आगामी चुनाव में पार्टी को सीमांचल में मजबूत पकड़ बनाए रखने में मुश्किल आ सकती है।


पार्टी ने अभी तक तौसीफ आलम को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ओवैसी के दौरे के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाएगी। ओवैसी 3 मई को सीमांचल आ रहे हैं और माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर वे खुलकर बयान देंगे और स्थिति को संभालने की कोशिश करेंगे 


गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें 243 सीटों पर मतदान होगा। सभी पार्टियां जनता और अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुटी हैं, लेकिन AIMIM जैसे दलों के लिए कार्यकर्ताओं का समर्थन खोना गंभीर चुनौती बन सकता है।