1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 22 Oct 2025 02:11:42 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भोजपुर जिले के पिरौंटा गांव में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब जनसंपर्क कर रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विजय गुप्ता के काफिले पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने पथराव कर दिया। इस घटना में काफिले की एक स्कॉर्पियो गाड़ी का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, विजय गुप्ता अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग गाड़ियों में जनसंपर्क अभियान पर निकले थे। जब काफिला पिरौंटा गांव पहुंचा, तभी अचानक एक व्यक्ति ने ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वह व्यक्ति नशे की हालत में था और खुद को एक राजनीतिक पार्टी का समर्थक बता रहा था।
पथराव के समय विजय गुप्ता खुद दूसरी गाड़ी में मौजूद थे, जिससे वे सुरक्षित रहे। लेकिन हमले से समर्थकों में भय का माहौल बन गया। पथराव की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। इधर, जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विजय गुप्ता ने इसे एक पूर्व-नियोजित साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर हमला लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।