ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार बीजेपी, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने मुहिम शुरू

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने भी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट करने की मुहिम शुरू कर दी है और पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 24 May 2025 03:39:51 PM IST

Bihar Politics

बीजेपी का मिशन बिहार - फ़ोटो reporter

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की मुहिम शुरू कर दी है। वैशाली में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का भारी जुटान हुआ है।


दरअसल, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल शनिवार को हाजीपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा के समर्थन में जमकर नारे लगाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल होटल राज पैलेस में भारतीय जनता पार्टी वैशाली दक्षिणी की जिला कार्यसमिति बैठक में सम्मिलित हुए और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस क्रम में उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया और विभिन्न कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर भी उपस्थित जन से विस्तृत चर्चा की।


उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प विकसित बिहार, समृद्ध बिहार बनाने की है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करना हमारी प्राथमिकता है और हम बिहार को समृद्ध और विकसित बनाने की कल्पना के साथ काम कर रहे हैं।


उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले कुछ दिनों में चुनाव होने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसमें जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में हमें न केवल विजयी होना है बल्कि 225 सीट जीतकर जीत का रिकॉर्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ही संगठन की असली ताकत है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधायक अवधेश सिंह, विधायक लखेंद्र पासवान, संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम एवं प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम सिंह एवं अन्य सम्माननीय जन उपस्थित रहे।


भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की सेना ने देश के पराक्रम को दुनिया को दिखा दिया है कि यह नया भारत है जो हमारी देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाएगा तो हम उसे कहीं भी खोजकर मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। अब वह दिन लद गए जब आतंकी हमलों के बाद हम केवल घटना की निंदा करते थे, अब हम घर में घुसकर मारते हैं।


इससे पहले वैशाली जाने के क्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का अनजान पीर चौक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधायक अवधेश सिंह, लखेंद्र पासवान, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम और जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, "आप सबसे प्राप्त स्नेह एवं सम्मान से अभिभूत हूँ। यह अपनत्व और सहयोग मुझे सदैव प्रेरणा प्रदान करता है। संगठन की सेवा में आप सभी कार्यकर्ता साथी इसी तरह जुटे रहें, यही आशा है।"