1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 02:30:38 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Deputy CM Vijay Sinha: बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में अंचल अधिकारियों, डीसीएलआर और एडीएम (रेवेन्यू) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान लापरवाह और नन-परफॉरमर सीओ पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए। पालीगंज के सीओ की अनुपस्थिति पर मंत्री ने शो-कॉज का आदेश दिया।
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभाग के अंदर क्या कमी है, कैसे सुधार करें? इसको लेकर हमारे प्रधान सचिव और सारे पदाधिकारी सीओ और अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। जो फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और जमीन का गलत दस्तावेज लगा रहे हैं उनके ऊपर विधिवत कानूनी कार्रवाई होगी। सीओ और थाना प्रभारी हर सप्ताह विधिवत बैठक कर रहे हैं लेकिन एक्शन क्यों नहीं हो रहा है इसकी भी मॉनेटरिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को समय सीमा दे दिया है। जो बेहतर काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे लेकिन जो सीओ और अन्य अधिकारी विभाग को कलंकित करेंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने कहा कि माफिया कोई नहीं है, हम कमजोर पड़ेंगे तो माफिया पैदा होगा। सरकार और प्रशासन से बड़ी शक्ति किसी के पास नहीं है।
विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार की सख्ति और प्रशासन की चुस्ती से माफिया पर नकेल कसेंगे। जिस तरह से खनन विभाग में माफिया को ठंडा दिए, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में इसका असर मकर संक्रांति के पहले दिखने लगेगी। हमने सुधार का मौका दिया है और चेतावनी दे दी है उसके बाद भी जो लोग नहीं सुधरेंगे उनके चेहरे से नकाब हटाने का काम करेंगे।