Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी

Bihar Election 2025: दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर महागठबंधन में बड़ी फूट, VIP और RJD दोनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख गुजरने के बाद दोनों प्रत्याशी आमने-सामने।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 20 Oct 2025 07:54:48 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से महागठबंधन में बड़ी दरार सामने आई है। इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।


VIP की ओर से संतोष सहनी, जबकि RJD की ओर से अफजल अली खान चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ने निर्वाचन आयोग द्वारा स्क्रूटनी के बाद नामांकन वापस नहीं लिया, जिससे तय हो गया है कि महागठबंधन के ये दोनों उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।


बताया गया कि राजद की ओर से निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर अफजल अली खान का नामांकन रद्द करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन आयोग ने इसे खारिज कर दिया। इससे VIP खेमे में नाराजगी बढ़ गई है। मीडिया से बातचीत में RJD प्रत्याशी अफजल अली खान ने कहा कि यह एक फ्रेंडली फाइट होगी। उन्होंने दावा किया कि मुकेश सहनी से उनका व्यक्तिगत रिश्ता बरकरार रहेगा और तेजस्वी यादव खुद उनके समर्थन में प्रचार करने आएंगे।


वहीं, VIP उम्मीदवार संतोष सहनी, जो कि मुकेश सहनी के भाई हैं, ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और रिटर्निंग ऑफिसर (RO) पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा लेटर जारी होने के बावजूद अफजल अली का नामांकन रद्द नहीं किया गया। 


संतोष सहनी ने कहा कि अधिकारी जात-पात और पैसा लेकर बिक गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दोनों प्रत्याशियों को सिंबल दे देना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और इसकी शिकायत वे हाईकोर्ट में दायर करेंगे।