Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Crime News: बिहार में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, डायल 112 पर थे तैनात; क्यों उठाया आत्मघाती कदम? हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 14 Oct 2025 12:55:19 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। यह हंगामा उस समय हुआ जब प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के फैसले से उजियारपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्रों में असंतोष भड़क उठा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने बाहरी और पुराने राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों को टिकट दिया है, जबकि स्थानीय, सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया।
कार्यकर्ताओं के गंभीर आरोप
उजियारपुर के संभावित उम्मीदवार राजू सहनी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में 10 संभावित उम्मीदवारों ने पार्टी के नियमों के तहत पूरी निष्ठा से काम किया, लेकिन टिकट दिया गया दुर्गा प्रसाद सिंह को, जो पूर्व विधायक और बीजेपी से जुड़े रहे हैं। राजू सहनी ने कहा कि यह जनसुराज के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। पार्टी भी अब अन्य दलों की तरह राजनीति को व्यापार बना रही है।
इसी तरह, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की संभावित उम्मीदवार चेतना झांब ने कहा कि वह दो महीनों से जनसंपर्क कर रही थीं, लेकिन टिकट मिला जेडीयू के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार को। वहीं वारिसनगर और मोहिउद्दीननगर में भी बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
पैसे और शर्तों का खेल?
कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जनसुराज पार्टी ने प्रत्याशियों से 21,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 50,000 सदस्यों को जोड़ने की शर्त रखी थी। कई लोगों ने ये शर्तें पूरी कीं, लेकिन टिकट उन्हें नहीं मिला। इससे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है।
स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी
राजू सहनी ने ऐलान किया है कि अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जनसुराज के उम्मीदवार को हराकर अपनी ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अब भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है और जनता को भ्रमित कर रही है।