Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के तहत पश्चिम चंपारण में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान पर नाम लिए बिना तीखा हमला बोला और कहा कि “विरोधी देश कुत्ते की पूंछ की तरह, कभी सीधे नहीं होंगे।”

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 24 Oct 2025 05:12:45 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: पश्चिम चंपारण के सिकटा-मैनाटांड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी भाषण से माहौल गरमा दिया।


मुख्यमंत्री यादव ने अपने भाषण में पुलवामा अटैक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत विश्व में सिर ऊंचा कर खड़ा है क्योंकि देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से लेकर सीता मंदिर तक की यात्रा भारत की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करती है।


मोहन यादव ने नाम लिए बिना विरोधी देश (पाकिस्तान) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “ कुत्ते की पूछं जैसे विरोधी देश है।” जैसे कुत्ते की पूछं कभी सीधा नहीं हो सकता ठीक उसी प्रकार विरोधी देश हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करें।


सभा में सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे सहित अन्य वक्ताओं ने भी जनता को संबोधित किया। मौके पर भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया