1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 22 Oct 2025 03:30:50 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी, लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे। लेकिन पिछले 20 वर्षों में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पांच लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। आम जनता को राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की गई है। वहीं वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी और महिलाओं को रोजगार देने पर भी सरकार ने जोर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस में जितनी महिलाओं की संख्या है, उतनी पूरे भारत के किसी भी राज्य में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए बराबरी से काम किया है। मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई, तो मंदिरों की चाहरदीवारी भी बनवाई गई। पहले हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति होती थी, लेकिन अब सब खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास में काफी मदद कर रहे हैं।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज