1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 02 Nov 2025 07:05:09 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज शाम समस्तीपुर पहुंचे। रोसड़ा के सिनेमा चौक से उन्होंने अपने रोड शो और जनसंवाद अभियान की शुरुआत की। सिनेमा चौक पर ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ ही राजद प्रमुख लालू यादव पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रोसड़ा, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत पूरे बिहार से वोट मिला लेकिन उन्होंने फैक्ट्री गुजरात में लगवाया। वो बिहार आकर कहते हैं कि हम सस्ता डेटा दे रहे हैं। लेकिन जन सुराज कह रहा है कि हमें सस्ता डेटा नहीं चाहिए। हमें अपना बेटा वापस बिहार में चाहिए, जो गुजरात जाकर मजदूरी कर रहा है।
उन्होंने सीएम नीतीश और लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। राशन कार्ड बनवाना हो या दाखिल खारिज करवाना हो। शराब भी खुलेआम बिक रहा है। यह लोग पांच साल जनता को लूटते हैं और अब चुनाव के वक्त 5-10 हजार रुपया देकर वोट लेना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता इतनी मूर्ख नहीं है। नीतीश और लालू ने मिलकर बिहार के बच्चों के पीठ पर मजदूरी का बोरा बांध दिया है। जन सुराज आपके बच्चों के पीठ पर स्कूल का बस्ता देना चाहता है। इसलिए इस बार किसी नेता का चेहरा देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करिए।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 14 तारीख को जन सुराज की व्यवस्था बनी तो एक काम निश्चित तौर पर होगा कि बिहार के बच्चों को अब 10-12 हजार रुपये के रोजी-रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आपके सामने जन सुराज का विकल्प मौजूद है। अच्छे लोगों को चुनिए तभी आपका और आपके बच्चों का भला हो सकेगा।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने आज बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और चेरिया बरियारपुर विधानसभाओं में भव्य रोड शो के माध्यम से जनसंवाद किया। उन्होंने साहेबपुर कमाल विधानसभा के शालिग्रामी मोड़ से रोड शो की शुरुआत की जो पटेल चौक बलिया मार्केट होते हुए बेगूसराय पहुंचा। बेगूसराय शहर में लाखो, विशुनपुर चौक, ट्रैफिक चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए चेरिया बरियारपुर विधानसभा के मंझौल बस स्टैंड से गुजरकर रोसड़ा पहुंचा।
इस मौके पर जन सुराज के सभी स्थानीय उम्मीदवार प्रशांत किशोर के काफिले के साथ मौजूद रहे। कई जगह प्रशांत किशोर और जन सुराज उम्मीदवारों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने जेसीबी की मदद से काफिले पर भी पुष्पवर्षा की।